इलाहाबाद : अब मिड डे मील में कोफ्ता नजर नहीं आएगा। इतना ही नहीं दूध में भी प्रति छात्र पचास मिली लीटर की कटौती हो गई है। इस संबंध बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव आशीष गोयल ने प्रदेश के समस्त बीएसए को आदेश जारी किए हैं।
परिषदीय स्कूल के नौनिहालों को प्रति विद्यार्थी दो सौ मिली लीटर दूध दिया जाता था। नए आदेश के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के नौनिहालों को 150 मिली लीटर व कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को दो सौ मिली लीटर दूध दिया जाएगा। साथ ही बुधवार को बनने वाले मिड डे मील में कोफ्ता व चावल की जगह अब तहरी खाने में दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार अक्सर शिक्षक शिकायत करते थे कि कोफ्ता बनवाने में समस्या आती है। मील पकने में अधिक समय लग जाता है। इसी वजह से बुधवार को अब तहरी बनवाई जाएगी। निर्देश में कहा गया है कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। कहीं पर भी गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत पर संबंधित स्कूल के शिक्षक पर कार्रवाई होगी। मिडडे मील के मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय ने बताया कि आदेश प्राप्त हो चुके हैं। मंडल के तीनों जनपदों के बीएसए को आदेश के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
No comments:
Write comments