देहात संस्था की ओर से जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय असनी में हुआ कार्यक्रम
जागरण संवाददाता, श्रवस्ती: मंगलवार को जमुनहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असनी में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने की। देहात संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बालिका शिक्षा का समर्थन व बाल विवाह पर चोट करते हुए लोगों को परिवार नियोजन व स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी दी गई। 1जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बेटियों को शिक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में बिना भेदभाव किए उन्हें स्कूल भेजना चाहिए। बेटियों की शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए शासन की ओर से भी उनकी मदद की जाती है। डीएम ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। खेलने-कूदने व पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्चों की शादी कर देना पाप है। इससे बचना चाहिए। देहात संस्था के डॉ. जीतेंद्र चतुर्वेदी ने महिला सशक्तीकरण व दहेज उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों का प्रयोग करें। समाज में सबको बराबरी का अधिकार है। इसे समङो बिना देश की उन्नति नहीं हो सकती है। कार्यक्रम में परिवार नियोजन व स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी भी दी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. आशीष दास, तहसीलदार जमुनहा विजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी जगतनरायन पटेल के अलावा खंड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।विकास क्षेत्र जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय असनी में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह व मौजूद देहात संस्था के डॉ. जीतेंद्र चतुर्वेदी जागरण
No comments:
Write comments