लेखाधिकारी की हुई शिकायत
रामपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने लेखाधिकारी द्धारा वेतन दिए जाने में आनाकनी करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल पहले लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से मिला। शिक्षामित्रों ने कहा कि 31 दिसंबर तक जिन समायोजित शिक्षकों के सत्यापन प्राप्त हो जाएं, उन्हें वेतन दिया जाए, लेकिन लेखाधिकारी ने वेतन के लिए नई फीडिंग कराने से मना कर दिया। इसके बाद वे कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने लेखाधिकारी की शिकायत की। बताया कि लेखाधिकारी नए सत्यापन की फीडिंग कराने से इंकार कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह मौर्य, अवधेश मिश्र, गीता, केदार सिंह, मोहनलाल, रमेशचन्द्र, आरके शर्मा, ईश्वरी प्रसाद, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।
साभार : हिन्दुस्तान
डीएम से मिले समायोजित शिक्षक
रामपुर। वेतन की मांग को लेकर समायोजित शिक्षकों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर वेतन देने की मांग की। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का शिष्टमंडल बुधवार को डीएम से मिला और ज्ञापन दिया। संघ के सदस्यों ने डीएम से मिलकर वेतन देने की कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संघ के प्रदेश मंत्री जहांगीर आलम, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह मौर्य, केदार सिंह, मोहन लाल, रमेश चंद्र, गीता रानी महेंद्रपाल सिंह, ईश्वरी प्रसाद, अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर आदर्श शिक्षामित्रवेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में भी अवशेष शिक्षामित्रों का वेतन जारी करने की मांग उठाई गई। कहा कि इन शिक्षकों को भी वेतन दिया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां, अरविंद गोस्वामी, वकील अहमद, मोहम्मद खालिद, स्वराज यादव, सोमपाल मौजूद रहे।
साभार : अमर उजाला
साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Write comments