स्कूल गोल करने वाले शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। स्कूल गोल कर बीएसए या फिर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में चक्कर काटने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। शिक्षक पूर्व में जारी आदेशों की अवहेलना कर दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया गया है। चेतावनी दी है कि यदि कोई भी शिक्षक स्कूल टाइम में दफ्तरों में घूमते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
परिषदीय स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है। शिक्षक स्कूल गोल कर रहे हैं, जिससे स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। शिक्षक स्कूल के बजाय बीएसए दफ्तर में रहते हैं या खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में। इस तरह की शिकायतें बीएसए ही नहीं, बल्कि डीएम तक पहुंच रही हैं।
कुछ समय पहले तत्कालीन डीएम कर्ण सिंह चौहान के सामने भी एक शिक्षक स्कूल समय में नेतागिरी करते हुए पकड़ लिया गया था। डीएम के आदेश पर उक्त शिक्षक को सस्पेंड भी किया गया था। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।
बीएसए एसके तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस जारी किया है। साफ किया है कि स्कूल समय में दफ्तरों में घूमने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट भेजी जाए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि यदि स्कूल टाइम में कोई भी शिक्षक उनके या फिर खंड शिक्षाधिकारी के दफ्तर में घूमते हुए पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति के बीएसए-बीईओ दफ्तर पहुंचने की बढ़ीं शिकायतें
बीएसए ने सभी शिक्षाधिकारियों को कसा
स्कूल टाइम में दफ्तरों में घूमते हुए पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
No comments:
Write comments