शिक्षको पर ये कैसी सियासत, एसओजी की दखल अंदाजी से महकमे में हड़कंप
डीएस यादव
कौशांबी की एसओजी टीम ने आज कुछ सियासत बाजो के सूचना पर डायट मैदान से दो शिक्षको को हिरासत में ले लिया। एसओजी प्रभारी की माने तो यह सूचना थी की यह शिक्षक विभाग में मनचाही पोस्टिंग के लिए शिक्षको से पैसा लेकर उनकी मंशा पूरी कराते है। लेकिन एसओजी की इस दखल के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। जिस मामले की जाँच सर्किल ऑफिसर को सौपी गयी है।
एसओजी प्रभारी नागेश कुमार सिंह शनिवार की दोपहर कुछ सियासत बाजो की सूचना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के पास कार सवार दो युवको को हिरासत में ले लिया। टीम के मुताबिक उनके पास से 65 हजार रुपये नगदी भी बरामद हुआ। एसओजी टीम को यह सूचना थी की यह दोनों युवक सहायक अध्यापक है। जो विभाग में रुपये लेकर शिक्षको को मनचाही पोस्टिंग कराते है। मामले की जानकारी होने के उपरान्त बीएसए अशोक कुमार यादव ने पुलिस की इस कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए आला अधिकारियों से बात की। बड़े अधिकारियों के दखल के बाद एएसपी ओपी पांडेय ने पूरे मामले की जाँच सीओ सिटी अलोक मिश्रा को सौप दी।
सवाल इस बात का है की बिना प्रमाण स्वरूप साक्ष्य के आधार पर एसओजी ने क्यूं दखल अंदाजी की।
क्या इस दखल अंदाजी के पीछे किसी सियासत दाँ का हाँथ था।
अगर ऐसा नही तो फिर पुलिस की कार्यवाही सवालो के घेरे में क्यूं है।
इस सम्बन्ध में जब प्रभारी एसपी ओपी पांडेय से बात की गयी तो उन्होंने कहा की पूरे प्रकरण की जाँच सीओ सिटी को सौपी गयी है। रिपोर्ट आने के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।
जबकि कौशांबी के बीएसए अशोक कुमार यादव पुलिस के इस कार्यवाही से बेहद नाराज है। उनका मानना है की एसओजी टीम ने बिना किसी ठोंस आधार के ही शिक्षको के गिरेबां पर हाँथ डाला है।
जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जब पुलिस के अधिकारी से जानकारी चाही तो उनके द्वारा जाँच का सहारा लेते हुए शिक्षको को हिरासत में लेने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया
No comments:
Write comments