इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बंटने वाला दूध अगर मिलावटी हुआ तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी। मंगलवार को यह निर्देश एडी बेसिक ने देते हुए मिड-डे-मील की गुणवत्ता बरकरार रखने को कहा। 1मंडलीय बैठक में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश तिवारी ने कहा कि मिड-डे-मील के मंडल समन्वयक व जिला समन्वयक स्कूलों का निरीक्षण कर वहां बंटने वाले भोजन की जांच करें। वह यह देखें कि मसाले, नमक व तेल खुले में तो नहीं रखे जा रहे हैं। जहां भोजन बनाया जा रहा है वहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है कि नहीं। प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि बच्चों को भोजन परोसने के पहले उसे चख लें। विद्यालय बंद होने तक उक्त दिवस का मिड-डे-मील सुरक्षित रखें, ताकि निरीक्षण के दौरान पहुंचने वाली टीम भोजन की गुणवत्ता की जांच कर सके।
No comments:
Write comments