एपीएल परिवार के बच्चों को भी मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म
चार सौ रुपये प्रति यूनिफार्म की दर से मिलेगी धनराशि
प्रबंध समितियों के खाते में जाएगी धनराशि
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। अब एपीएल परिवार वालों के बच्चों को भी मुफ्त में यूनिफार्म दी जाएगी। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान में अतिरिक्त बजट का आवंटन किया गया है। चार सौ प्रति यूनिफार्म की दर से धनराशि स्कूल प्रबंध समिति के खाते में जारी की जाएगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों को अब तक यूनिफार्म दी जाती है। इस साल भी यूनिफार्म के लिए सरकार की ओर से धनराशि जारी की गई है। अब एपीएल परिवार के बच्चों को भी मुफ्त यूनिफार्म देने की तैयारी है। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक एपीएल परिवार के बच्चों को मुफ्त यूनिफार्म दी जाए। प्रत्येक बच्चे को यूनिफार्म के दो सेट दिए जाएंगे। इसके लिए चार सौ रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से धनराशि स्कूल की प्रबंध समिति के खाते में जारी की जाएगी। सरकार ने दो करोड़ रुपये जारी किए हैं। सरकार ने साफ किया है कि किसी भी एपीएल परिवार के बच्चे को यूनिफार्म से वंचित नहीं रखा जाए। खासतौर से बालक वर्ग को।
No comments:
Write comments