शिक्षामित्रों का समायोजन पूर्ण कराए सरकार1संवादसूत्र, खुटेहना (बहराइच) : द्वितीय चरण में समायोजन से वंचित जिले के 850 शिक्षामित्रों के समायोजन पूर्ण कराने को लेकर संगठन संघर्षरत है। संगठन ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। यह बात प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र ने खुटेहना स्थित संगठन के संपर्क कार्यालय पर आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि समायोजन व सत्यापन शिक्षामित्रों की प्रमुख समस्या है, जिसका अविलंब निराकरण होना चाहिए। मिश्र ने बताया कि जिले के असमायोजित शिक्षामित्रों को विभाग की लापरवाही के कारण पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे भुखमरी के कगार पर हैं। समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह से वार्ता हुई है, जिसमें बीएसए ने वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया। प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी काम के लिए हमें सुविधा शुल्क नहीं देनी चाहिए और मांगने वालों का नाम संगठन को बताएं। बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओंकार सोनकर, प्रवीण कुमार तिवारी, राजेंद्र गुप्त, रामनिवास मिश्र, अशोक जायसवाल, विनोद तिवारी, संतोष वर्मा, शेषराज तिवारी, धर्मेंद्र, मोनिका त्रिपाठी, रेनू सिंह, प्रीती वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments