कैमरे की जद में रहेंगी 'बा' की बेटियां
देवरिया: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में होने वाली हर गतिविधियों पर अब अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। बीएसए के प्रयास से जल्द ही जनपद के सभी 13 कस्तूरबा विद्यालय सीसी टीवी कैमरे से लैस हो जाएंगे। पहले चरण में बनकटा व भाटपार रानी कस्तूरबा विद्यालय सीसी टीवी कैमरे से लैस हो चुके हैं। यानी अब विद्यालय में पढ़ाई हो रही है या नहीं। सभी प्रकार की गतिविधियों को बीएसए, जिला समन्वयक तथा सहायक वित्त व लेखाधिकारी अपने मोबाइल के जरिए सजीव देख सकेंगे।
वर्तमान में जनपद में तेरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर ब्लाक, देसही देवरिया, भाटपार रानी, भटनी, बनकटा, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, बैतालपुर, रुद्रपुर, भलुअनी, बरहज, भाटपार रानी तथा लार में संचालित हैं, जिनमें 6 से 14 वर्ष तक की छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय में वार्डेन के अतिरिक्त चार पूर्णकालिक व चार अंशकालिक शिक्षिकाएं, एक चौकीदार, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी, एक रसोइया, दो सहायक रसोइया तथा एक लेखाकार कार्यरत हैं। इन विद्यालयों में पठन-पाठन के स्तर की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने कई बार इन विद्यालयों में औचक निरीक्षण कराया। वार्डेन, शिक्षकों व कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी भी दी। थोड़ा-बहुत सुधार हुआ, लेकिन समस्या जड़ से खत्म नहीं हुई। अंतत: बीएसए ने जनपद के सभी कस्तूरबा विद्यालयों को सीसी टीवी कैमरे से लैस करने का निर्णय लिया, जिससे कार्यालय में बैठे विद्यालयों की सभी गतिविधियों की जानकारी हो सके। योजना के प्रथम चरण में बनकटा व भाटपाररानी कस्तूरबा विद्यालय सीसी टीवी कैमरे से लैस हो चुके हैं। शेष विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है।
-----------------------------------------------
''पठन-पाठन की गुणवत्ता व व्यवस्था में सुधार के लिए कस्तूरबा विद्यालयों को सीसी टीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। बनकटा व भाटपाररानी कस्तूरबा विद्यालय आनलाइन हो चुके हैं। इन दोनों विद्यालयों की सभी गतिविधियां हम कार्यालय में बैठे अपने स्मार्ट फोन के जरिए देख सकते हैं। जल्द ही शेष विद्यालय भी सीसी टीवी कैमरे से लैस हो जाएंगे।''
-मनोज कुमार मिश्र
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
-----------------------------------------------
''जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के प्रयास से यह कार्य संभव हो सका है। पूरी योजना पर लगभग सात लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इससे जहां विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार होगा वहीं पठन-पाठन का स्तर भी ठीक होगा।''
-शिव शंकर मल्ल
जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा
सर्वशिक्षा अभियान
-----------------------------------------------
साभार-दैनिक जागरण
No comments:
Write comments