छात्र उपस्थिति का एसएमएस भेजने में आ रही दिक्कत
जागरण संवाददाता, रामपुर : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि एसएमएस के जरिए छात्र उपस्थित भेजने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि परिषदीय विद्यालय ग्रामीण एवं दूर स्थित हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है, जिस कारण शिक्षक दैनिक छात्र उपस्थिति की रिपोर्ट अफसरों को नहीं भेज पाते हैं। वहीं, इन दिनों सर्दी भी खूब हो रही है। इसके चलते बच्चे समय से स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। कुछ बच्चे देर से आते हैं, जिससे मिड्डे मील भोगी छात्रों की संख्या में विरोधाभास हो रहा है। अधिक उम्र के शिक्षकों को एसएमएस टाईप करने में भी परेशानी आ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सुबह मिड्डे मील वितरित होने तक परिवर्तन एवं समय से सूचनाएं न पहुंचने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए। पत्र पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष अजहर अहमद, सरफराज अहमद, गोविंद नारायण, असद सईद खां, शारिक जावेद खां आदि के हस्ताक्षर हैं।
साभार : दैनिक जागरण
सीनियर शिक्षक नहीं भेज सकेंगे एसएमएस
रामपुर
। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि स्कूल खुलने से एक घंटे के भीतर बच्चों की उपस्थिति मांगी जा रही है। ऐसा कर पाना संभव नहीं है। दूर-दराज के स्कूलों में नेटवर्क नहीं आता है। बच्चे भी समय से स्कूल नहीं आते हैं। खास बात यह है कि सीनियर शिक्षक एसएमएस टाइप नहीं कर सकेंगे। इसलिए एक घंटे के भीतर एसएमएस भेजने की वाध्यता को समाप्त किया जाए। इससे शिक्षकों में रोष पनप रहा है। मिड डे मील को लेकर बच्चों की संख्या में विरोधाभास पैदा हो रहा है। पत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर अहमद, जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद, गोविंद नरायन, असद सईद खां, शारिक जावेद खां आदि के हस्ताक्षर हैं।
साभार : हिन्दुस्तान
साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments