उरई, हिन्दुस्तान संवाद। सिटी सेंटर सभागार में टीईटी संघर्ष मोर्चा की
बैठक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा की अध्यक्षता में सोमवार को
हुई। इसमें जनपद के सैकड़ों टीईटी धारकों ने भाग लेकर सुप्रीम कोर्ट में
याची बनने हेतु आयोजित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। शहर के स्टेशन रोड स्थित
सिटी सेंटर सभागार में जिले के समस्त टीईटी धारकों को सम्बोधित करते हुए
टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा ने कहा कि शिक्षा
मित्रों को बिना किसी योग्यता के स्थान मिला है। उसके लिए 24, 25 व 26
फरवरी को मामले की सुनवाई अन्तिम दौर में लगी है। ऐसे वक्त में हम सभी
टीईटी धारकों को एकजुटता बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने
में एक साथ रहना होगा। वहीं मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने बैठक में
आए जनपद के समस्त टीईटी धारकों से आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में अधिक से
अधिक याची इस बार सुप्रीम कोर्ट में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें। प्रदेश
सरकार जिस तरह से टीईटी धारकों का शोषण कर रही है। उसके लिए सभी के सहयोग
से कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल खड़ा करके मजबूत पक्ष रखा जाएगा।
संगठन मंत्री अजब सिंह ने कहा कि जनपद के समस्त अभ्यर्थी याची बनकर संगठन
को मजबूत करें तथा कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे रहें। बैठक में आए
बांदा मण्डल अध्यक्ष महावीर शर्मा एवं संजय पाठन ने भी टीईटी धारकों को
एकजुटता बनाए रखने का आह्वान करते हुए अपने विचारों को रखा। इस मौके पर
उपेंद्र पटेल, शिवचंद्र, वरुण तिवारी, ब्रजेश गौर, अजय निरंजन, दीपक
भदौरिया, सुमित श्रीवास्तव, जावेद आलम, अखिलेश कुशवाहा, मनोज यादव, आशीष
गुप्ता, दिव्या त्रिपाठी, हेमलता सिंह, सपना श्रीवास्तव सहित सैकड़ों टीईटी
धारक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments