लखनऊ : शारीरिक व्यायाम शिक्षकों ने स्थायी नियुक्ति के लिए बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। इनका आरोप है कि सरकार लम्बे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। 1997 के पूर्व के सर्टिफिकेट ऑफ फिजीशियन एजुकेशन-सीपीएड बेरोजगार शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निन्नू यादव ने प्रदेश के 1200 शिक्षकों की समस्याओं को धरने के माध्यम से उठाया। निन्नू यादव ने कहा कि सीपीएड और मुअल्लिम-ए-उर्दू शासनादेश के अंतर्गत 11 अगस्त 1997 से पहले के शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1268, 16 अगस्त 2013 के अनुसार मुअल्लिम-ए-उर्दू को नियुक्ति दे दी गई, लेकिन सीपीएड को नजरअंदाज कर दिया गया।
No comments:
Write comments