Saturday, December 31, 2016
इलाहाबाद : 16 सरकारी स्कूलों को स्वच्छता पुरस्कार, मण्डलीय स0बे0शि0 ने दिया सम्मान
मानव संसाधन विकास मंत्रलय की वेबसाइट पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद जिला स्तर पर 16 सरकारी स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में शुक्रवार को मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने इन स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रतापपुर के सबसे अधिक छह स्कूल पुरस्कृत हुए।शहर का एक भी स्कूल इस लिस्ट में जगह नहीं बना सका। प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज प्रथम कौड़िहार फस्र्ट को पहला स्थान मिला। यहां के शिक्षक अवनीश कुमार को प्रमाणपत्र दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसहीं करछना की प्रमिला शर्मा को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर की सविता को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर द्वितीय के दिलीप कुमार यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंघई प्रतापपुर के हरिलाल पाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरेताकला प्रतापपुर के उमेश सिंह राना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेक्सा की रुश्दा नाहिद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय घूरपुर जसरा की मीना देवी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर डांडी प्रतापपुर के जुबैर अहमद को प्रमाणपत्र मिला।प्राथमिक विद्यालय कैथवल बहादुरपुर के दिनेश प्रसाद मिश्र, प्राथमिक विद्यालय भोजरजा प्रतापपुर के लालचन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलानगर बहरिया के जीतलाल यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीटा जसरा की शाहीन बेगम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेहां करछना की सावित्री शुक्ला, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शंकरगढ़ की यासमीन इम्तियाज व प्राथमिक विद्यालय डीह बहरिया के जियाउद्दीन को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी अजरुन सिंह, महेन्द्र दत्त पांडेय, सीताराम सिंह यादव, शिवकुमार सिंह यादव, अनिल सिंह, उपेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक पुरन्दर वर्मा, संजय कुमार, अनिल द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, मंत्री चिन्तामणि आदि मौजूद थे।
अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग तेज, तीसरी सूची के लिए धरना जारी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की तीसरी अंतर जिला तबादला सूची जारी कराने की मांग तेज है। बेसिक वेलफेयर एजूकेशन के बैनर तले शिक्षक परिषद मुख्यालय के सामने अनवरत धरना दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव का कहना है कि साढ़े तीन हजार से अधिक शिक्षकों का अब भी तबादला नहीं हुआ है। यह शिक्षकों के साथ न्याय नहीं है। सभी को तबादले का लाभ मिलना चाहिए, जब तक तीसरी सूची जारी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। परिषद सचिव ने कहा है कि जिन शिक्षकों के तबादले की मांग हो रही है उनमें से अधिकांश के आवेदन ही निरस्त है, तब कैसे स्थानांतरण हो सकता है।
32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े, अभी चलेगा शिक्षामित्रों का आंदोलन, विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्र लेकर रहेंगे अपना हक
गोरखपुर : प्रा0शि0 संघ का धरना जारी, शिक्षकों का बढ़ रहा रोष, ठंड में भी शाम तक धरना पर बैठे रहे शिक्षक,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर खोराबार ब्लाक के शिक्षक ठंड के बावजूद शाम तक धरना पर बैठे रहे। इसके बाद भी कोई संबंधित अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। ऐसे में शिक्षकों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को पिपरौली ब्लाक के शिक्षक धरना पर बैठेंगे।
जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि तीन दिन बीत गए, लेकिन आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा। इससे अधिकारियों की संवेदनहीनता उजागर हो रही है। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो यह धरना उग्र आंदोलन में बदल जाएगा। शिक्षक छात्रों के आदर्श होते हैं, लेकिन अधिकारी कक्षा में ही उन्हें अपमानित करते हैं। संचालन करते हुए प्रांतीय आडिटर राजेश धर दूबे ने पिपरौली ब्लाक के शिक्षकों से शनिवार को धरना में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर राजेश पांडेय, वीरेंद्र धर दूबे, विपिन दूबे, अनिल पांडेय, भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, अभय राय, प्रभाकर पांडेय, महेश शुक्ल, अजय सिंह, राकेश दूबे, राकेश राय और रमाकांत तिवारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
सीतापुर : डीएम ने खंड शिक्षाधिकारी सहित तीन शिक्षकों को किया निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी नही बता पाये उन्तीसवाँ राज्य
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने विकास खंड के लौकी गांव के प्राथमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों तथा खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में चार कर्मचारी अनुपस्थिति मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला खाना न मिलने की शिकायत पर किचन देखा तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी सबसे पहले लौकी गांव का मतदेय स्थल का निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए जहाँ पर शौचालय का निर्माण चल रहा तथा तीन शिक्षक अनुपस्थिति मिले तो उन्होंने ने निलंबित करने के आदेश देते हुए मतदेय स्थल पर शौचालय तथा सोलर लाईट शीघ्र लगाये जाने के निर्देश दिए तथा ए डी ओ पंचायत पर नाराजगी जताई कहा गांव के सभी मतदेय स्थलों पर शौचालयों निर्माण तथा सोलर लाइटों को एक सप्ताह में लग जाने के आदेश दिए जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां पर उन्होंने उपस्थित पंजिका देखा जिसमें विकास ।अनिल मिश्रा ।पुष्पा देवी ।तथा उषा देवी अनुपस्थिति मिले इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए जिसके बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला खाना का किचन देखा तथा साफ सफाई देखा तो ठेकेदार का भुगतान रोकने का आदेश दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल शीर्ष बनाये जाने तथा परिसर में फैली गंदगी देखा तो विफर पडे तथा लापरवाही बताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए जिसके कस्तूरबा आवसीय विधालय पहुंच गए यहां पर सबसे परिसर में फैली आलू की फसल देखा और मौसमी सब्जियों के बोने के लिए कहा बच्चो के लिए हीटर आदि की जानकारी ली इस अवसर पर उन्होंने बच्चों तथा खंड शिक्षा अधिकारी शीवेश वर्मा से आसमान का रंग नीला क्यों होने की बात पूछी जिसपर छात्राओं ने जवाब दे दिया लेकिन खंड शिक्षाधिकारी जवाब नही दे पाए जिसके बाद डीएम ने देश में कितने राज्य व आख़िरी राज्य कौन सा है पूछने पर खंड शिक्षाधिकारी बगले झांकने लगे जबकि छात्राओं ने बताया उन्तीस उन्होंने ने पूछा उन्तीसवाँ व आख़िरी राज्य कौन सा है जिसपर कोई भी जवाब नही दे पाया डीएम द्वारा आप्सन देने पर खंड विकासधिकारी रचना गुप्ता ने झारखंड बताया डीएम ने कुशल गुडवत्ता न होने पर पहले खंडशिक्षाधिकारी को सकरन भेजने का बाद में निलंबित करने के निर्देश दिए इस मौके पर जिलापूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह सीएमओ हरगोविंद सिंह एसडीएम महोली अतुलप्रकाश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष श्याम जी यादव सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे