रामपुर।
परिषदीय स्कूलों में 14 से 21 मार्च के बीच वार्षिक परीक्षाएं कराई
जाएंगी। इसके लिए विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसका कड़ाई से
पालन कराने को कहा गया है।
परिषदीय स्कूलों
का शैक्षिक सत्र अबकी दफा एक अप्रैल से शुरू होना है। पहले नया शिक्षा सत्र
जुलाई में शुरू होता था और मई में परीक्षाएं हुआ करती थीं। शैक्षिक सत्र
को नियमित रूप से एक अप्रैल से शुरू कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर
से वार्षिक परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शासन के सचिव
आशीष गोयल की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को आदेश जारी करते हुए
कहा कि नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है इसलिए परीक्षा का
कार्यक्रम नियमित तौर पर शुरू कराया जा रहा है।
आदेश
में साफ किया गया है सभी बीएसए अपने-अपने जिले में 14 से 21 मार्च के बीच
वार्षिक परीक्षाएं संपन्न करा लें और हर हाल में मार्च के अंत तक रिजल्ट
घोषित कर दें।
कहा कि बीएसए वार्षिक
परीक्षाएं कराकर अपनी रिपोर्ट निदेशक को भेज दें,ताकि एक अप्रैल से नया
सत्र शुरू कराया जा सके। इस आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने वार्षिक
परीक्षाएं कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
(खबर साभार : अमर उजाला)
No comments:
Write comments