DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, January 26, 2016

रामपुर : जनगणना न करने में फंसे 15 शिक्षक,बीएसए ने दी तीन दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी


रामपुर। जनगणना न करने में पन्द्रह प्राइमरी शिक्षक फंस गए हैं। बीस दिन बाद भी उन्होंने जनगणना का कार्य शुरू नहीं किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने उन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया है। तीन दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जनगणना का प्रथम चरण वर्ष 2011 में कराया गया था। तब महिला, पुरष और बच्चे सभी की गणना की गई थी। अब जनगणना का दूसरा चरण शुरू किया गया है। इसमें परिवार गणना की जानी है। साथ ही परिवार के सदस्यों का सत्यापन भी किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके बाद जनगणना की सामिग्री देकर कार्य शुरू करा दिया गया। इस काम को महीना भर का समय दिया गया था, जो पूरा होने को है। एक हजार से अधिक प्रगणक लगाए गए हैं, जिनमें प्राइमरी शिक्षक भी हैं, लेकिन 15 शिक्षक जनगणना का कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होने सामिग्री भी प्राप्त नहीं की। इस पर उपजिलाधिकारी अरविंद मिश्र और तहसीलदार अमित भारतीय ने जनगणना न करने वाले शिक्षकों को चिंहित कर बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा है। इनमें काशीपुर गांव में तैनात शिक्षिका यासरा जमाल, मंसूरपुर की सीमा, आगापुर की विजय कला, अंजलि सक्सैना, बगी के जुनैद नासिर, शहजादनगर के रतन भटनागर, अहमदनगर जागीर की रजनीश कुमारी, रायपुर की अंजू यादव, मिलक निब्बी सिंह की अंजुला प्रभाकर, मझरा भइया नगला के दिलीप कुमार शर्मा, मड़ैयान कली के रामकिशोर, बकैनिया की गीता देवी, सींगनखेड़ा की महनाज, हशमतगंज की सुधा रानी और जगतपुर की शबाना परवीन शामिल हैं। प्रभारी बीएसए पुष्पेन्द्र कुमार ने जनगणना कार्य न करने पर नोटिस जारी किया है, जिसमें तीन दिन में जवाब मांगा है। कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
(खबर साभार : हिन्दुस्तान)




No comments:
Write comments