धरना दे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग
सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, बहराइच : प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान शहर के बड़ीहाट स्थित शिक्षक भवन पर शनिवार को शिक्षकों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर धरना दिया। कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बीएन पांडेय को सौंपा। 1बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं की लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता ऊषा पाठक तथा संचालन नौरंग सिंह ने किया। धरने को संतोष कुमार सिंह, मुहम्मद सईद अंसारी, जगरूप सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, मजोज सिंह, अखिलेश सिंह, निरंकार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सैय्यद अकबर जावेद, अमित कुमार मिश्र, अरुण कुमार सिंह, ओमकार, सत्यपाल यादव, सुभाषचंद्र वर्मा, अखिलेश मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे। धरने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंच 16 सूत्री मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
1तय हुई धरने की रणनीति -उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ क्षेत्र तेजवापुर की बैठक शनिवार को हुई। आगामी तीन फरवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरने में सभी शिक्षकों के उपस्थित रहने की रणनीति तय की गई। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक ने संगठन एवं प्रचार मंत्रियों को न्याय पंचायतवार शिक्षकों को धरने से संबंधित बीस सूत्रीय मांगपत्र पहुंचाने व शत-प्रतिशत उपस्थिति का आह्वान किया। संयुक्त मंत्री अनिल कुमार सिंह ने सरकार द्वारा शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में देरी पर आक्रोश जताया। बैठक में मृत्युंजय शुक्ल, कैसरजहां सिद्दीकी, नफीस अहमद, ज्ञानेंद्र पाल आजाद, विजय त्रिपाठी, बृजेश गुप्त, सुनील मिश्र, जयसुखलाल मिश्र, उदयशंकर त्रिपाठी, हीरेंद्र रमन, ऊषा गुप्ता, रमेश कुमार आदि रहे।
साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Write comments