इलाहाबाद
(ब्यूरो)। 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट
परीक्षा प्रदेश के 11 हजार 580 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बोर्ड परीक्षा
में कुल 67 लाख 93 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड के अपर
सचिव राजेंद्र प्रताप के अनुसार बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों को अंतिम
रूप दे दिया गया है। 2016 की बोर्ड परीक्षा में 2015 की परीक्षा की तुलना
में 500 केंद्र अधिक बनाए गए हैं।
यूपी
बोर्ड परीक्षा 2016 में हाईस्कूल में 3749977 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में
3043057 कुल मिलाकर 6793034 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड के अपर सचिव ने
बताया कि इस बार नकल विहीन परीक्षा के लिए 31 जिलों की कापियों की कोडिंग
करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से नौ
मार्च के बीच कुल 15 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी
से 21 मार्च के बीच कराई जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भले ही बोर्ड की
ओर से परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी गई हो परंतु परीक्षा शुरू होने के
अंतिम दिनाें में केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। शासन के दबाव में
परीक्षा शुरू होने से पहले हर वर्ष केंद्रों की संख्या बढ़ती रही है।
No comments:
Write comments