🔵 बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सेवा में मढा उपेक्षा का आरोप👉
पदोन्नति एवं तैनाती को लेकर हक की आवाज बुलंद की । जिलाधिकारी को इस बावत मुख्यमंत्री संबोधित तीन सूत्रीय माँग पत्र सौंप कार्यवाही किए जाने की माँग की । मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव व जिला मंत्री श्री कृष्णदेव की अगुवाई में बुधवार को विभिन्न विकास खंड के स्कूलों एवं कार्यालयों में तैनात कर्मियों ने हक की माँग करते हुए सरकार से गुजारिश की कि जो कर्मचारी स्नातक/परास्नातक या इससे उपर की योग्यता रखते हैं उन्हें सरकार सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाए एवं जिनकी योग्यता इंटरमीडिएट है उनको बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में अधिसख्य पदो पर लिपिक के पद पर पदोन्नति दी जाए एवं इससे कम योग्यता वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम बदलते हुए कार्यालय सहायक/विधालय सहायक किया जाए एव उनकी सेवा नियमावली बनाई जाए। हमारी माँग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए अगर ऐसा ना किया गया तो आगामी 1 फरवरी को लक्ष्मण मेला पार्क लखनऊ में दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन तत्पश्चात अनिश्चित कालीन भूल हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे
No comments:
Write comments