महराजगंज : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने डायट प्राचार्य को सुप्रीमकोर्ट एवं हाईकोर्ट के फैसले की प्रति सौंपते हुए बकाया मानदेय की मांग की । जिलाध्यक्ष अभय कुमार दूबे ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के माध्यम से नियुक्ति अध्यापकों को अगस्त 2004 से प्रारंभ कराकर दिसम्बर 2005 तक प्रशिक्षण दिया गया। तदुपरांत उनको प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति किया गया। 19 माह के प्रशिक्षण के सापेक्ष केवल 6 माह का प्रशिक्षण मानदेय डायट द्वारा दिया गया था। कोर्ट में मामले पर सुनवाई के बाद प्रशिक्षण शुरू होने से लेकर नियुक्ति होने तक का मानदेय भुगतान का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था जिसकी पुष्टि बाद सुप्रीम कोर्ट से भी हुई थी।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments