इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के इम्तिहान की तारीख करीब आ गई है। जहां एक ओर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं, दूसरी ओर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
आवेदन लेने में भले ही मियाद आगे बढ़ानी पड़ी हो, लेकिन बाकी प्रक्रिया तय समय से ही आगे बढ़ रही है। इसीलिए अब इसी हफ्ते प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। टीईटी 2015 परीक्षा दो फरवरी के प्रदेश के 1128 केंद्रों पर होगी। इसमें नौ लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। एनआइसी की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची पर मुहर लगने के बाद अब फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को भेजा जाना है। इसी हफ्ते प्रश्नपत्र भी जिलों को मुहैया करा दिए जाएंगे।
No comments:
Write comments