आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विमलेश यादव से मुलाकात कर समायोजित शिक्षकों के एरियर भुगतान के संबंध में वार्ता की। जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि प्रथम बैच के लगभग 250 समायोजित शिक्षकों के खाते में तीस जनवरी से रकम भेजी जाएगी। जिन दस ब्लाकों के देयक बिल मिले हैं उनके खाते में दो फरवरी से रकम पहुंचने लगेगी। प्रतिनिधिमंडल में राज कुमार, मो. अख्तर, विनय, अनिरुद्ध, सुभाष चंद्र यादव, राजेश गौतम, संदीप तिवारी, राकेश शुक्ला, होरी लाल, विवेक, मनीष पांडेय आदि उपस्थित थे।
No comments:
Write comments