तीन को कलेक्ट्रेट में शिक्षक देंगे धरना
जासं, श्रवस्ती: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने से समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक तीन फरवरी को कलेक्ट्रेट में धरना देंगे। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक 20 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपेंगे। आकस्मिक अवकाश लेकर शिक्षकों को धरने में शामिल होने के लिए कहा गया है। संघ के जिला मंत्री रहमउल्ला ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर तीन फरवरी को 20 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस धरने को फसल बनाने के लिए शिक्षकों से आकस्मिक अवकाश लेकर आंदोलन में भाग लेने को कहा गया है। जिला मंत्री ने बताया कि एक अप्रैल 2005 के नियुक्त हुए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, शिक्षकों की सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को मृतक आश्रित का लाभ दिए जाने तथा खंड शिक्षा अधिकारियों के रिक्त कुल पदों के 50 प्रतिशत पदों को पूर्व की भांति शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाने की मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शिक्षकों के पाल्यों को पूर्व की भांति बीएड व बीटीसी में प्रवेश के लिए 10 अंकों का वेटेज दिए जाने की मांग शामिल है।
No comments:
Write comments