महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात प्रशिक्षुओं को छह माह से अधिक माह का मानदेय उनके खातों मे भेज दिया गया था। मानदेय के घाल-मेल बीआरसी समन्वयक, बीईओ व लेखा विभाग से जुड़े कर्मचारियों के दुरुभि संधि का मामला उजागर हुआ।
मामला उजागर होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने अपना गर्दन फंसता देख आनन फानन में 31 शिक्षकों से 273996 रुपये वसूल करते हुए चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराया। धनराशि तो जमा हो गई । लेकिन इतनी बड़ी धनराशि का घालमेल करने वाले जिम्मेदार को सिर्फ स्पष्टीकरण तलब कर मामले की लीपापोती हुई और दोषी बख्श दिए गए।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments