समायोजित शिक्षकों के वेतन व एरियर का भुगतान शीघ्र : बीएसए
देवरिया: समायोजित शिक्षकों के वेतन व एरियर भुगतान की कार्रवाई तेजी से चल रही है। इसके लिए शिक्षकों को कार्यालय का चक्कर लगाने व किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कही। वह बुधवार को कार्यालय सभागार में उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समायोजित शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा। प्रथम बैच के चयनित समायोजित शिक्षक जिनका भुगतान अब तक नहीं हुआ है, उनके वेतन भुगतान का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया जाएगा, जबकि दूसरे बैच में 1153 लोगों के वेतन का आदेश जारी हो चुका है। उन्होंने शिक्षकों से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की अपील की।
No comments:
Write comments