स्कूलों में बंद होगा दूध वितरण
उठाई आवाज :
तीन फरवरी को मुख्यालय पर धरना देंगे प्राथमिक शिक्षक 17
जासं, बहराइच: प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त सभा की बैठक रविवार को शिक्षक भवन बड़ीहाट में हुई। इसमें तीन फरवरी को कलेक्ट्रेट में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता आनंद कुमार पाठक ने की।1प्रांतीय नेतृत्व द्वारा शिक्षक समस्याओं के निस्तारण न होने पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तीन फरवरी को धरने का निर्णय लिया गया है। जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, नव नियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने, ग्रेड वेतन 4600 व 4800 वाले शिक्षकों को मूल वेतन 17140 व 18150 का भुगतान करने की शिक्षकों की मांग लंबे अर्से से है। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालय में दूध का वितरण बंद कराने, परिषदीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता कराने, खंड शिक्षा अधिकारियों के पद पर 50 प्रतिशत शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करने, शिक्षकों का सामूहिक बीमा पांच लाख किया जाना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, परिषदीय शिक्षकों का ऑडिट के नाम पर शोषण बंद करने सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन फरवरी को प्रात: 11 बजे से शिक्षक जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक में संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी, आनंद कुमार पाठक, कृष्ण कुमार पांडेय, बलदेव प्रसाद पांडेय, आसिफ, अनिल सिंह, सौकत अली, सुशील मिश्र, जय सुखलाल, अभिषेक दीक्षित, फैज मुहम्मद, चंद्रिका प्रसाद शुक्ल, प्रकाशचंद्र यादव, बावन प्रसाद मिश्र, नैमिष गिरि, मृत्युंजय शुक्ल, नफीस अहमद, मुहम्मद अहमद, सुनील मिश्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments