मिड-डे मील की गुणवत्ता व शैक्षिक स्तर पर दें ध्यान
श्रावस्ती। ब्लॉक संसाधन केंद्र इकौना में न्याय पंचायत समन्वयकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए बीईओ ने समन्वयकों को विद्यालय में व्याप्त कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
बीईओ दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी न्याय पंचायतों में समन्वयकों की तैनाती का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कराना है। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर उनके अभिभावकों से मिलकर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व शिक्षा का स्तर खराब है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप लोग यदि समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अथवा जो कार्य आपको सौंपा गया है, उसमें यदि किसी प्रकार की शिथिलता मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे समन्वयकों की जांच कराकर उनपर तत्काल कठोर कार्रवाई होगी। इस मौके पर लेखाकार नंद किशोर मौर्य, विनय कुमार पांडे, स्वामी दयाल मौर्य, रवींद्र पाठक व तुलसीराम समेत सभी समन्वयक मौजूद रहे।
बैठक में बीईओ ने कहा कि लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही
No comments:
Write comments