फतेहपुर : काम के बाद पगार देने में हो रहे विलंब को लेकर शिक्षामित्र और परिजन पटल प्रभारी से भिड़ गए। भिड़ंत का असर यह रहा कि बिना काम कराए तमाम शिक्षामित्र बैरंग वापस लौट गए तो पटल प्रभारी ने कमरे में ताला डालकर आए दिन हो रहे अपमान से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। बीएसए के सरकारी काम से बाहर होने की दशा में कार्यालय अधीक्षक को पत्र लिखकर काम के वास्ते सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन की तरह शनिवार को शिक्षामित्रों का मेला लगा रहा। सुबह से शिक्षामित्र शैक्षिक सत्यापन और वेतन भेजे जाने की जानकारी को लेकर जुटे रहे। दोपहर 1 बजे शिक्षामित्रों के एक झुंड ने पटल प्रभारी श्याम बिहारी साहू से गर्मागर्म बहस कर डाली। डिस्पैच लिपिक से लेकर अन्य कर्मचारी शिक्षामित्रों के सत्यापन वाले कक्ष के सामने आ गए।
पटल प्रभारी ने बढ़ते दबाव को देखते हुए ऐसी दशा में काम न करने का मन बना लिया। बीएसए के सरकारी काम से दफ्तर से बाहर होने की दशा में पटल प्रभारी ने आनन-फानन सुरक्षा की मांग का पत्र कार्यालय अधीक्षक को दिया। कमरे में ताला लगा दिया। बीएसए विनय कुमार सिंह से जब बात की गई तो कहाकि वह घटना के वक्त मौके पर नहीं थे। दफ्तर वापस लौट रहे हैं। वस्तुस्थिति का जायजा लेकर जरूरी हुआ तो सुरक्षा भी मुहैया कराएंगे।
No comments:
Write comments