लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विधान भवन घेरने की चेतावनी दी है। उप्र माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार ने घोषणापत्र का वादा पूरा नहीं किया है। 2012 के चुनाव में सपा ने वादा किया था कि वित्तविहीन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। लेकिन चार साल बीतने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। गुरुवार को प्रदेश भर से आए शिक्षक विधान भवन का घेराव करेंगे। उधर वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में शासन से वार्ता की। द्विवेदी के अनुसार उन्हें मानदेय का आश्वासन दिया गया है। इसलिए वे 29 जनवरी को प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम टाल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एक गुट ने बातचीत के बाद घेराव का कार्यक्रम टाल दिया है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा द्वारा 29 जनवरी को प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। महासभा के अध्यक्ष रामवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष व एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी के साथ हुई उनकी वार्ता में 2016 के बजट में वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है। वित्त विहीन शिक्षकों को महासभा की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि वह अब घेराव करने लखनऊ न आएं। मालूम हो कि महासभा की ओर से विधानसभा के घेराव का ऐलान किया गया था और 28 जनवरी तक अपनी मांग पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विचार करने की अपील की गई थी। फिलहाल अब अपील मान ली गई है।
No comments:
Write comments