वेतन विसंगति को लेकर गरजे शिक्षक, ज्ञापन
जासं, श्रवस्ती: गुरुवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने एमडीएम संचालन से शिक्षकों को पूरी तरह मुक्त रखने तथा वेतन विसंगति को लेकर आवाज उठाई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नंद कुमार पाठक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों को 17140 रुपये कम वेतन दिया जा रहा है। अवकाश के दिनों में लिए गए कायरे के बदले शासनादेश का पालन करते हुए। उपार्जित अवकाश अनुमन्य करते हुए सभी शिक्षकों की सेवा पंजिका में प्रविष्टि होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने पति-प}ी के सरकारी सेवा में होने पर दोनों को एचआरए दिए जाने संबंधी वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेशों का अनुपालन कराने की मांग उठाई। समायोजित शिक्षकों का अवशेष एरियर भुगतान बिल एक साथ खंड शिक्षा अधिकारी के यहां भेजने के साथ एरियर का भुगतान सामूहिक रूप से मांग की। साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं के निराकरण पर भी जोर दिया। इस मौके पर संदीप कुमार मिश्र, रवि कांत ओझा, राकेश सिंह, लालचंद्र प्रसाद, रामनरेश मौर्य, मनोज कुमार व जयप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments