📌 बीएसए ने परिजनों को विभाग में बांटी नौकरी!
बलिया : जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने बीएसए के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। डीएम ने समिति से पूरे प्रकरण की जांच कर 20 दिनों के अदंर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने बीएसए पर वर्ष 2014-15 में परिजनों व अन्य को बेसिक नियमावली के विपरीत नियुक्ति करने का आरोप लगाया है।
करीब एक माह पहले रसड़ा क्षेत्र के रसूलपुर निवासी शुक्ला यादव ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बीएसए राकेश सिंह पर कई आरोप लगाये और जांच कर कार्रवाई की मांग की। श्री यादव ने पत्र के माध्यम से डीएम को बताया कि बीएसए ने पद का दुरुपयोग करते हुए गौरीशंकर राय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनई सुखपुरा में अपने साले दीपक व हरिओम सिंह पुत्रगण राजेन्द्र सिंह निवासी खिरिया जिला मऊ को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं हैं। प्रबंधक के बेटे को प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति की है और एक सीट पर कमलेश तिवारी का सहायक अध्यापक पद पर हुआ है। कहा कि चार पद में एक पद पिछड़ी व एक अनुसूचित जाति का होना चाहिये जिसे पालन नहीं किया गया है और उप्र जूनियर हाईस्कूल रिक्रूटमेंट कंडीशन ऑफ सर्विस टीचर्स वर्ष 1978 के नियम का उल्लंघन है।
डीएम को बताया कि अप्रैल 2015 में बीएसए ने अपने भतीजे आलोक कुमार सिंह को श्री कल्याण बाबा पूमावि छिब्बी रसड़ा में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की है। एक अन्य भतीजे की नियुक्ति हाजी जूनियर हाईस्कूल बहारपुर बहरौली नगरा में लिपिक पद पर की है। आरोप लगाया कि जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर एक मंत्री के पुत्र की नियुक्ति गैर कानूनी तरीके से की है। श्री यादव ने डीएम को बताया कि बीएसए ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद की 68 नियुक्तियां बिना टीईटी उत्तीर्ण व बिना बीएड वालों की करके धनउगाही की है। शिकायत की जांच के लिए डीएम तीन सदस्यीय टीम बनायी है। टीम में अपर उप जिला मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी व प्राचार्य डॉयट पकवाइनार शामिल हैं।
No comments:
Write comments