बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर जोर
बहराइच (ब्यूरो)। चाइल्ड लाइन व देहात संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बहादुरापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक हुई। इस मौके पर लोगों को बाल मजदूरी, बाल तस्करी के मुद्दों पर जानकारी दी गई और बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर बल दिया गया।
स्कूल के बच्चों ने गीत व नृत्य आदि पेश कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव ने चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग किन परिस्थितियों में कैसे किया जाए, इसकी जानकारी दी। केंद्र समन्वयक सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि बच्चों की गुमशुदगी के बढ़ रहे मामले गंभीर हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों पर जरूर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। टीम सदस्य शांति यादव ने बाल अधिकारों पर चर्चा की और अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली व शिक्षा की उपयोगिता पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर काउंसलर माया, मनीष यादव, अरुण चौधरी, रमेश मिश्रा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, अध्यापिका बबिता गुप्ता व शबाना बेगम आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments