सत्यापन के अभाव में नहीं मिल रहा वेतन,
आक्रोश
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
बैठक
जागरण संवाददाता, बहराइच : प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक शुक्रवार को बीएसए कार्यालय परिसर में हुई, इसमें सत्यापन न आने के कारण समायोजित शिक्षकों के वेतन, एरियर भुगतान न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि शैक्षिक प्रपत्रों की सत्यापन प्रक्रिया शुचितापूर्ण नहीं है। 1आठ महीने बीतने के बाद भी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा सत्यापन बीएसए कार्यालय को नहीं भेजा गया है। वेतन भुगतान के लिए शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा 10 फरवरी तक वेतन भुगतान का आदेश जारी कर रखा गया है, परन्तु बीएसए द्वारा सत्यापन न आने की बात बताई जा रही है। इससे जिले के समायोजित शिक्षक उहापोह में हैं। 1प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन उनके घर से लगभग 100-100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विद्यालयों में हुई है। वेतन न मिलने के कारण विद्यालय जाना या उन क्षेत्रों में किराए पर मकान लेकर रहना टेढ़ी खीर है। 1शीघ्र वेतन का भुगतान न हुआ तो संघ आंदोलन करेगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अनवारूल रहमान खां, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेशचंद्र श्रीवास्तव, शेषराज तिवारी, अशोक जायसवाल, रिजवान अली, अजय कुमार मिश्र, रवींद्र वर्मा, राजेंद्र गुप्त, अलीम बेग, ¨बदुकुमार पांडेय, इबरार अहमद, अवधेश कुमार मिश्र, राणा प्रताप सिंह, बंशीधर यादव, अशोक गुप्त, महेश यादव, अनिल वर्मा, श्यामू आदि मौजूद रहे।
साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Write comments