खेल आधारित कक्षा शिक्षण करें अध्यापक
रिसिया और नवाबगंज में शुरू हुआ पठन कौशल प्रशिक्षण
अमर उजाला ब्यूरो
रिसियामोड़/चरदा। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का पठन कौशल बेहतर बनाने के लिए रिसिया और नवाबगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पठन कौशल प्रशिक्षण की शुुरुआत की गई है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को कार्यशाला में कक्षा शिक्षण के टिप्स सुझाए जा रहे हैं।
रिसिया ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को कक्षा शिक्षण बेहतर बनाने के टिप्स सुझाते हुए खेल आधारित शिक्षण करने पर बल दिया। सह समन्वयक देवव्रत श्रीवास्तव व भवेश द्विवेदी ने शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वय कैसे स्थापित हो, इसके टिप्स सुझाए। इस मौके पर ट्रेनर नूर मोहम्मद, रामकृष्ण पाठक, अनूप कुमार और तीरथराम गुप्ता ने कक्षा शिक्षण कौशल विकसित करने की बारीकियां बताई। कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सईद अंसारी व मंत्री वीरेंद्र पाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज बाबागंज में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पठन कौशल तथा सतत मूल्यांकन कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसमें वरिष्ठ सह समन्वयक कैलाशनाथ वर्मा ने कहा कि भाषा विचारों का, भावनाओं का व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का प्रमुख साधन है। केयर इंडिया के ब्लॉक समन्वयक अजय मिश्रा ने आरंभिक पठन कौशल विकास का तरीका बताया। प्रशिक्षण में सह समन्वयक केके वर्मा, मास्टर ट्रेनर गणेश सोनी, संजय मिश्रा व हनुमान प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 1 फरवरी को होगा।
No comments:
Write comments