उरई,
जागरण संवाददाता : कदौरा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार शाम
पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। इस धमकी की जानकारी जब तक वह
उच्चाधिकारियों को देते, तब तक बाइक से दो युवकों ने तुलसीधाम के निकट रहने
वाले बीईओ के घर आकर उनकी पत्नी व दो बच्चों को धमकाया और कहा कि अपने पति
को समझा दो, वरना परिवार समेत सभी जान से हाथ धो बैठोगे। इस मामले में
बीईओ ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी
दी और बाद में उच्चाधिकारियों के कहने पर उरई कोतवाली में तहरीर दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह उसरगांव
में खेलकूद प्रतियोगिता में गए थे, जहां करीब 4:30 बजे उन्हें उनके मोबाइल
नंबर पर एक अज्ञात नंबर से धमकी मिली कि नौकरी ठीक से करो और वरना जान से
हाथ धो बैठोगे। इस धमकी की जानकारी उन्होंने अपने साथी लोगों को मौके पर
दी, तब तक बाइक से दो युवक उनके तुलसी धाम स्थित आवास पर करीब 5:30 बजे आ
धमके और उन्होंने पत्नी व बच्चों को धमकाते हुए कहा कि बीईओ साहब को कह दो
वह ठीक से काम करे, अन्यथा परिवार समेत सभी को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इन
धमकियों के बाद से बीईओ का परिवार भयभीत है।
धमकी के मामले की जानकारी खंड
शिक्षा अधिकारी ने डीएम राम गणोश, पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि व बीएसए राजेश
कुमार वर्मा को दी।
जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर बीईओ ने देर रात
उरई कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाल आलोक सक्सेना का कहना
है कि बीईओ की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। जिन लोगों ने भी बीईओ धमकी
दी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments