जागरण संवाददाता, रामपुर : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी की जा रही है। जाने माने वकीलों का पैनल खड़ा किया गया है। किन्तु, वेतन और एरियर मिलने के बाद से कुछ सदस्य निष्क्रिय हो गए हैं। यह ठीक नहीं है। सभी समायोजित शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। वह अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, उसमें संगठन ने सरकारी वकीलों के साथ देश के जाने माने वकीलों का पैनल खड़ा किया है। सर्विस मैटर के सबसे टॉप वकील पीएन मिश्र, पीपी रॉव, पीएन मिश्र, हरीश साल्वे, के एल जनजानी, पल्लव सिसोदिया समेत दर्जनों अधिवक्ताओं का पैनल समायोजित शिक्षकों की बात न्यायालय के समक्ष रख रहा है। पैरवी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं बरती जा रही है, लेकिन कुछ समायोजित शिक्षक वेतन और एरियर पाकर नि¨श्चत होकर घर बैठ गए हैं। संगठन में उनकी सक्रियता कम हो गई है। सभी सदस्यों को संगठन की मजबूती पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सुप्रीम कोर्ट में हमारी जीत तय है। कहा कि दूसरे बैच के समायोजन, तीसरे बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता की जाएगी और दो मार्च तक परिणाम जारी कराने की कोशिश होगी।इस अवसर पर महामंत्री अर¨वद गोस्वामी, हरीश कुमार कुर्मी, राकेश जोशी, दाऊद हसन, रहमत अली, अर¨वद कश्यप, रामप्रताप सिंह, उमेश यादव, तौकीर अहमद, जाने आलम, करतार सिंह, कविता रानी, मेहरबान अली, गुड्डू यादव, निसार अहमद, युसूफ अली, दिनेश कुमार, भोलानाथ आदि उपस्थित रहे।अम्बेडकर पार्क में शिक्षामित्रों की बैठक में बोलते सैयद जावेद मियां।जागरण