इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूल में नवनियुक्त
विज्ञान व गणित के 107 शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी किया गया है।
20 सितम्बर को नियुक्त सहायक अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी
राजकुमार ने 27 जनवरी को जारी किया है।
हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण में से किसी दो सत्यापन पर वेतन दिया जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 31 शिक्षक कोरांव ब्लाक के हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शिक्षामित्रों की तर्ज पर शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी करने के आदेश 16 दिसम्बर को जारी किए थे। वेतन जारी होने पर जयन्त शाह, सुरभि सिंह, सुधा गौतम, नेहा उमराव, रमा पटेल, अर्चना वर्मा, दिव्या, प्रभात साहू व मो. अनवर आदि ने खुशी जताई है।
हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण में से किसी दो सत्यापन पर वेतन दिया जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 31 शिक्षक कोरांव ब्लाक के हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शिक्षामित्रों की तर्ज पर शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन जारी करने के आदेश 16 दिसम्बर को जारी किए थे। वेतन जारी होने पर जयन्त शाह, सुरभि सिंह, सुधा गौतम, नेहा उमराव, रमा पटेल, अर्चना वर्मा, दिव्या, प्रभात साहू व मो. अनवर आदि ने खुशी जताई है।
(हिन्दुस्तान)
No comments:
Write comments