फतेहपुर। टीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार को 12 केंद्रों में दोनों पालियों में कुल 9,165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी।
जिले में टीईटी परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर, सदाशिव इंटर कालेज रेलबाजार, रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज देवीगंज, निरंकारी बालिका इंटर कालेज, महात्मा गांधी महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर, राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर, एएस इंटर कालेज, बाबू राधेश्याम इंटर कालेज गोपालनगर, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक अपर प्राइमरी स्तर के 5,643 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक प्राइमरी स्तर के 3,522 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में सीटिंग प्लान दुरुस्त कर दिया गया है।
चार सचल दल गठित किए गए
नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीआईओएस, डायट प्राचार्य, बीएसए, एडीआईओएस के नेतृत्व में चार सचल दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में एक-एक डीएम और माध्यमिक शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। पर्यवेक्षक दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र छोड़ेंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
सभी परीक्षा केंद्रों को चार सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। सोमवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था का जायजा लिया।
परीक्षा के लिए शिक्षामित्रों को छूट
फतेहपुर। बीएसए ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को टेट परीक्षा में शामिल होने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों में कार्यरत अन्य शिक्षकों को शिक्षामित्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दो फरवरी को सीएल अवकाश दिया जा सकता है। किसी स्कूल में अन्य कोई शिक्षक नहीं है, तो नजदीकी स्कूल का शिक्षक एक दिन के लिए संबद्ध किया जा सकता है।
No comments:
Write comments