संजय कुमार यादव बोंगरिया (आजमगढ़) : परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार की तरफ से इनाम देने की पहल की गई है। अब अच्छी शिक्षा देने वाले विद्यालय को 1.20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। शासन की इस पहल से शिक्षकों में नई किरण जगी है। 1हर जनपद से एक ऐसे विद्यालय का चयन किया जाएगा जहां पर कम से कम 150 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हों और उनकी उपस्थिति 60 फीसद हो। इन विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। ऐसे विद्यालयों की प्रबंध समिति को प्रोत्साहन राशि के तौर पर धन दिया जाएगा। शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाई गई है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के प्रत्येक ब्लाक के बीईओ, खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने ब्लाक से दस-दस अच्छे स्कूलों का चयन कर सूची उपलब्ध कराएं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद स्तर पर बीएसए की अध्यक्षता में गठित कमेटी सूची में चयनित स्कूलों की मौके पर जाकर हकीकत देखेगी। इन्हीं चयनित स्कूलों में से एक को मॉडल के तौर चुना जाएगा। 1अच्छी शिक्षा व मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालय प्रबंध समिति को पुरस्कृत करने की घोषणा सरकार की नई योजना है। ऐसे में जनपद के 22 ब्लाकों से विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही बाइसों ब्लाक की सूची उनके पास जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में गठित टीम एक मॉडल स्कूल का नाम शासन को भेजेगी। राकेश कुमार : बेसिक शिक्षा अधिकारी।
1 comment:
Write comments