प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के लिए फरमान
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को जारी किया आदेश
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति
पाने के लिए अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय में परिषद के
सचिव कार्यालय के सामने लगातार पांचवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। युवाओं
का कहना है कि जब तक केंद्रीय काउंसिलिंग का आदेश नहीं होता आंदोलन जारी
रहेगा। बुधवार शाम को इस मुद्दे पर आम लोगों को जोड़ने के लिए कैंडल मार्च
निकाला जाएगा। शिक्षा निदेशालय में बारिश के बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थी
डटे रहे। बीच-बीच में जमकर नारेबाजी भी होती रही। युवाओं का कहना है कि सात
दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उनको नियुक्ति देने का आदेश हुआ
था, लेकिन जिस तरह से दस फरवरी को काउंसिलिंग कराई गई उससे अधिकांश चयनित
युवा अभी कट ऑफ गिरने का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्य
छह सप्ताह में पूरा होना था, वह समय सीमा बीत चुकी है। फिर भी अनदेखी
बरकरार है। ऐसे में परिषद सभी की केंद्रीय काउंसिलिंग करा दे तो समस्या का
समाधान हो जाएगा, जब तक इस संबंध में आदेश नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी
रहेगा। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में परिषद कार्यालय के अफसरों से वार्ता की
तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। इससे अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। बुधवार शाम को
सभी अभ्यर्थी एकजुट होकर निदेशालय से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च
निकालेंगे। यहां प्रदीप तिवारी, दीपक त्रिपाठी, मुकेश कुमार, विवेक गुप्ता,
राहुल केसरवानी, अभय यादव, अखिलेश आदि मौजूद थे।
(दैनिक जागरण)
No comments:
Write comments