लखनऊ : प्रदेश के 93 आश्रम पद्धति स्कूलों की कुल 5,500 सीटों पर प्रवेश के लिए 14 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। इसमे 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए swd.up.nic.in वेबसाइट भी जारी की है। इस पर छात्र और अभिभावक छोटी बड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर परीक्षा करवाने का फैसला लिया गया है। समाज कल्याण विभाग के सीनियर अफसरों के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया के परिणाम 15 मार्च से पहले जारी कर दिए जाएंगे। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा। दाखिला पाने वाले छात्रों को मुफ्त किताबें और कॉपियां दी जाएंगी। राजधानी में दो आश्रम पद्धति स्कूलों का संचालन होता है।
इन स्कूलों में एडमिशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी। इसमें कुल सीटों के मुकाबले 85 फीसदी बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाएंगे जबकि 15 फीसदी शहरी छात्रों को जगह दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि एडमिशन की प्रक्रिया में सिर्फ परिषदीय छात्र ही शामिल हो सकते हैं। इन स्कूलों में पढ़ने के लिए 70 हजार बच्चों ने फॉर्म भरा है।
नवोदय स्कूल की तर्ज पर होगा कोर्स
आश्रम पद्धति स्कूलों का कोर्स नवोदय स्कूलों की तर्ज पर होगा। इसके लिए सीबीएसई से मान्यता करवाई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक समाज कल्याण विभाग ने सीबीएसई बोर्ड की औपचारिकताएं पूरी कर ली है। फरवरी तक मान्यता मिल जाएगी।
No comments:
Write comments