बलरामपुर : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए। आउट सोर्सिग के माध्यम से नियुक्ति बंद किया जाए। आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी, दायी, रसोइया को 15 हजार वेतनमान दिया जाए। इन मांगों के समर्थन में गेट सभा का आयोजन किया जा रहा है।
यह बातें लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड कार्यालय गेट पर आयोजित सभा में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मुकीम खां ने कही। कहा कि आउट सोर्सिग के माध्यम से नियुक्ति कर्मचारियों को विभाग से भुगतान किया जाए। साथ ही उनको नियमित भी किया जाए। महासंघ उपाध्यक्ष खुर्शेद अली ने कहा कि समस्त दैनिक वेतन, वर्कचार्ज, कर्मचारियों की पूर्ण की सेवा को जोड़कर पेंशन ग्रेच्युटी आदि का लाभ दिया जाए। कर्मचारी नेता विश्वमणि श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम रक्षक चौकीदारों, रसोइयां, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा व दायी को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। जबतक राज्य कर्मचारी न घोषित किया जाए तब तक 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए। कर्मचारी नेता सत्यप्रकाश श्रीवास्तव व अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद शर्मा ने कहा कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समान रूप से वर्दी दिया जाए। गेट सभा को मोहम्मद याकूब, राम बदल, हीरा सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार पांडेय, रामकृष्ण श्रीवास्तव, जगदंबा प्रसाद, सीताराम, राजेंद्र शुक्ल, जगराम यादव, अमृतलाल मिश्र, कृपाशंकर, धर्मराज, छेदी, लोकई, हरीराम, बजरंगी पटवा, हरिश्चंद्र, राम कमल, अशोक कुमार आदि लोगों ने अपने विचार रखे। गेट सभा आंदोलन दो मार्च तक चलेगा।
No comments:
Write comments