इलाहाबाद : समायोजित किए गए 15 सौ शिक्षामित्रों को एरियर के लिए अभी इंतजार करना होगा। फीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से एरियर भुगतान में कुछ समय लग सकता है।
द्वितीय बैच में शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक में समायोजित शिक्षामित्रों के सत्यापित अभिलेखों की फीडिंग नहीं होने के चलते यह स्थिति बनी हुई है। जबकि, लेखा विभाग का दावा है कि अभिलेख फीडिंग का कार्य अंतिम चरण में है। बीच में कुछ छुट्टियां होने की वजह से कार्य प्रभावित हो गया था। इसके चलते एरियर का भुगतान नहीं हो सका।
एरियर भुगतान नहीं होने से शिक्षामित्रों में आक्रोश है। वित्त एवं लेखाधिकारी विमलेश यादव के मुताबिक एरियर भुगतान को लेकर पंद्रह सौ शिक्षामित्रों के बिल तैयार कराए जा चुके हैं। चार से पांच दिन में उनके खातों में एरियर धनराशि भेज दी जाएगी। कहा कि ब्लाकों से सत्यापन रिपोर्ट देर से आने के कारण एरियर भुगतान में देरी हुई है।
No comments:
Write comments