जागरण संवाददाता, रामपुर : हंगामे के बाद 72825 भर्ती के शिक्षकों की फाइलें फी¨डग के लिए जमा होने लगी हैं। मिलक की 167 और बिलासपुर की 23 फाइलें जमा हो गई हैं। वहीं, विभाग की ओर से भी फी¨डग का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।1प्रदेश सरकार की ओर से 72825 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके तहत रामपुर जिले में 411 शिक्षक और शिक्षिकाओं का चयन किया गया था। वहीं, सत्यापन न होने की वजह से शिक्षकों को तैनाती के बाद से वेतन नहीं मिल सका है। ऐसे में शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लिहाजा, शासन ने दो सत्यापन के बाद शिक्षकों का वेतन जारी करने के निर्देश दे दिए। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षु शिक्षकों की फाइलें तैयार करने के लिए निर्देशित किया था। मिलक ब्लॉक से 167 शिक्षकों की फाइलें तैयार हो चुकी हैं। ब्लॉकाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार और जाकिर खां शुक्रवार को बीएसए दफ्तर में फाइलें जमा करने के लिए पहुंचे, लेकिन इस दौरान हंगामा हो गया और बाबू ने फाइलें जमा करने से इंकार कर दिया। शिक्षकों के तल्ख तेवर देखते हुए शनिवार को फाइलें जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया। मिलक ब्लॉक के 167 फाइलों के साथ ही बिलासपुर की भी 23 फाइलें जमा हो गईं। वित्त एवं लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने बताया कि शिक्षकों की फाइलें जमा हो रही हैं। उन्होंने हंगामे को लेकर कहा कि कुछ लोग लोकप्रियता पाने और खबरों में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। हंगामे जैसी कोई बात नहीं थी।
No comments:
Write comments