धरना देने की तैयारी में जुटे शिक्षक
संवादसूत्र, विशेश्वरगंज (बहराइच) : प्राथमिक शिक्षक संघ विशेश्वरगंज शाखा कार्य समिति की बैठक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र के आवास पर की गई। बैठक शिक्षक समस्याओं और 16 मार्च को प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर यह मांग की जाए कि तत्काल नवनियुक्त सभी शिक्षकों का सत्यापन करवाकर वेतन दिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज को पत्र लिखकर सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतन सत्यापन अविलंब कराने की बात कही। संगठन अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं यदि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शीघ्र निस्तारित न की गई तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा। उन्होंने लखनऊ के में होने वाले धरना प्रदर्शन में सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर शिरकत करने को कहा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्छराज मिश्र, कैलाश नाथ गिरी, हनुमान प्रसाद गुप्त, प्रभात सोनी, उपाध्यक्ष राममूर्ति शुक्ल, गणोशदत्त तिवारी, उमेशचंद्र द्विवेदी, शिवशंकर पाठक, माहेश्वरी पाठक, मनोज कुमारी, रामचंद्र मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र आदि रहे।
No comments:
Write comments