Wed, 03 Feb 2016 12:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। दोनों पालियों में आयोजित कुल 39 परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 24168 में से 22275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 1893 गैरहाजिर रहे।
परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। जूनियर वर्ग के लिए 19332 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 33 केंद्रों पर परीक्षा हुई जिसमें 17830 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1502 ने परीक्षा नहीं दी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक हुई। प्राथमिक वर्ग के लिए 4836 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 6 केंद्रों पर परीक्षा हुई जिसमें 4445 परीक्षार्थी शामिल हुए और 391 ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चाक- चौबंद व्यवस्था की थी। परीक्षा के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तीन सहायक लगाए गए थे। जिलाधिकारी ओम नारायण सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य खुद परीक्षा केंद्रों पर जमे रहे। हालांकि, गणित के सवाल हल करने में परीक्षार्थियों का पसीना छूट गया। गणित और विज्ञान के सवाल ने परीक्षार्थियों को उलझाए रखा। काई इधर-उधर ताक-झांक नहीं कर पाया। ठंड के मौसम में ही परीक्षार्थियों का पसीना छूट गया। ममता रानी, कौस्तुभ, नीलेंद्र, शशांक शेखर आदि परीक्षार्थियो ने कहा कि पेपर ठीक हुआ है, लेकिन सवाल आसान नहीं थे।
---
साथ लेकर चला गया
सेकेंड कापी, तहरीर
मारवाड़ इंटर कालेज परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी प्रशांत रमन (रोल नंबर 5221007751) के खिलाफ केंद्राध्यक्ष आरएन गुप्त ने कैंट थाने में ओएमआर सीट गायब करने के आरोप में तहरीर दी है। उनका कहना है कि परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर सीट की द्वितीय प्रति भी लेकर चला गया है। ओएमआर सीट की मूल कापी तो केंद्र में जमा है लेकिन बोर्ड वाली कापी नहीं है जिसे रिकार्ड के लिए रखा जाता है। ओएमआर सीट में मूल कापी के अलावा दो अन्य कापियां होती हैं। दो कापी जमा हो जाती है और तीसरी कापी परीक्षार्थी की होती है। शायद परीक्षार्थी अपनी वाली कापी के साथ बोर्ड वाली कापी भी लेकर चला गया है।
No comments:
Write comments