मिड डे मील में फल बांटने के लिए 200 करोड़
यूपी सरकार ने अपने पांचवे बजट में सर्व शिक्षा अभियान के लिये 15,397 करोड़ रुपए की व्यवस्था की बात कही है।
मिड डे मील के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को फल बांटने की� नई योजना के लिये 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था हुई है।
प्रदेश के ग्रामों/मजरों में विद्यालयों के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिये 20 करोड़ रुपए की घोषणा हुई है।
यूपी में मॉडल प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए15 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
वहीं माध्यमिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के लिए 9,168 करोड़ रुपए की घोषणा हुई है। संशोधित कन्या विद्याधन योजना के अन्तर्गत प्रति छात्रा 30 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि प्रदान किये जाने के लिए 300 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
10वीं एवं 12वीं पास मेधावी स्टूडेंट्स की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क लैपटॉप दिए जाने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अमेठी, मैनपुरी तथा झाँसी में सैनिक स्कूल बनाने के लिये 150 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
No comments:
Write comments