अनशन कर रहे बेरोजगार की हालत बिगड़ी
शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय में अनशन
12091 की लिस्ट में शामिल सभी को नौकरी देने की मांग
इलाहाबाद। नियुक्ति देने की मांग को लेकर सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे डेरवा प्रतापगढ़ के मनोज
मौर्य की हालत शुक्रवार शाम बिगड़ गई। शाम लगभग पांच बजे मनोज चक्कर खाकर
गिर पड़ा। इसके बाद उसे उल्टी हुई और पेटदर्द की शिकायत करने लगा। साथी की
हालत बिगड़ने के बाद दूसरे प्रदर्शनकारी उसे लेकर जिला अस्पताल बेली भागे
जहां उसे आईसीयू में रखा गया है।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद चयनित नहीं हुए सभी 12,091 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर ये प्रतियोगी शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन कर रहे हैं।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद चयनित नहीं हुए सभी 12,091 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर ये प्रतियोगी शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन कर रहे हैं।
दरअसल सुप्रीम
कोर्ट के आदेश पर 12,091 अचयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। ये
अभ्यर्थी सभी अचयनित आवेदकों को नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन
सरकार आवेदन वाले जिले में सीटों की उपलब्धता एवं अन्य शर्तो के अनुसार
नियुक्ति कर रही है। यही कारण है कि अभी तक 500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी
नहीं हो सकी है।
सरकार की उपेक्षा से आंदोलित पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे बेरोजगारों ने गुरुवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया था। शुक्रवार से अनशनकारियों ने जल भी त्याग दिया। 30 घंटे से अधिक समय तक कुछ नहीं खाने के कारण मनोज की तबीयत शुक्रवार शाम तकरीबन पांच बजे बिगड़ गई।वहीं दूसरी ओर अन्य अभ्यर्थियों ने अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है। अनशन पर एक अभ्यर्थी के पिता कानपुर के भानु प्रताप प्रजापति, दिव्यांग विनय कुमार, आरके पांडेय बैठे हैं। इनके साथ प्रदीप तिवारी, वीपी मिश्र, अभय यादव, बालकृष्ण, कुशल, प्रशांत, अखिलेश आदि धरने पर बैठे हैं।
No comments:
Write comments