जासं, सीतापुर : लोक शिक्षा एवं साक्षरता केंद्रों पर ककहरा सीख रहे निरक्षरों की 20 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शासन के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के लिए जिले से सभी ब्लॉकों के लिए पर्यवेक्षणकर्ता का निर्धारण किया जाए और प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक-एक जनपदीय अधिकारी को भी उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी निर्देशों में कहा है कि डोर-टू-डोर सर्वे के आधार पर सभी चि¨हत निरक्षरों जिनका विवरण वेबपोर्टल पर अपलोड है और वह लोक शिक्षा एवं साक्षरता केंद्रों पर पंजीकृत हैं। उनकी परीक्षा 20 मार्च को आयोजित करने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं। यदि इन पंजीकृत निरक्षरों का बेसिक साक्षरता के पाठ्यक्रम पूरा न हुआ हो तो समय रहते पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्रामों में शत-प्रतिशत साक्षरता 31 मार्च तक प्राप्त करनी है। इसलिए इन सभी ग्रामों में चिंह्न्ति निरक्षरों को अनिवार्य रूप से बेसिक साक्षरता का पाठ्यक्रम पूरा कराकर उन्हें भी 20 मार्च की परीक्षा में शामिल किया जाना है। वहीं लोहिया गांवों में लोक शिक्षा एवं साक्षारता केंद्रों पर पंजीकृत निरक्षरों को भी इस परीक्षा में शामिल किया जाना है। इसी तरह समाजवादी पेंशन योजना के लाभाíथयों में 15 साल या इससे अधिक आयु वाले निरक्षरों को साक्षर होने पर उनकी पेंशन में 50 रुपये की वृद्धि किए जाने का प्रावधान है। सीडीओ ने बीएसए से कहा कि निरक्षरों से साक्षर हुए लोगों की परीक्षा को लेकर संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जानी चाहिए।लोक शिक्षा एवं साक्षरता केंद्रों पर होगी परीक्षा
No comments:
Write comments