चन्दौसी, जासं: आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसियेशन ने 25 माह के बकाया मानदेय को लेकर 20 मार्च से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बहजोई रोड निवासी चौधरी राजेश कुमार के आवास पर बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार बिल्लू ने कहा जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर भारत साक्षर मिशन के तहत निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य शिक्षा प्रेरक कर रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक महिला व एक पुरुष की नियुक्ति है। 1नियुक्ति के बाद से 25 माह बीत गये मानदेय नहीं मिला है। जबकि मानदेय देने के लिए जनपद सम्भल के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। कहा प्रत्येक ब्लाक के लिए मानदेय देने हेतु नौ लाख से अधिक धनराशि दी गई है। इन सबके बावजूद खण्ड शिक्षाधिकारी शिक्षा प्रेरकों के बैंक खातों में मानदेय का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस कारण शिक्षा प्रेरक परेशान हैं तथा अब जनपद के 700 से अधिक शिक्षा प्रेरक 20 मार्च को बहजोई में एकत्र होकर बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा प्रदेश के 75 जिलों में एक लाख से अधिक शिक्षा प्रेरक कार्यरत हैं तथा सम्भल को छोड़कर प्रदेश के 74 जिलों में शिक्षा प्रेरकों को प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इन्होंने कहा ऐसा लगता है कि जनपद के खण्ड शिक्षाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बेलगाम हो गये हैं। शिक्षा प्रेरकों के परिवार के सामने आर्थिक संकट है तथा वह परेशान है। 1राजेश कुमार ने बताया शिक्षा प्रेरक अपने मानदेय बढ़ोत्तरी व नियमितीकरण की मांग को लेकर नौ मार्च से लखनऊ में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। मुरादाबाद व बरेली मंडल के शिक्षा प्रेरक 11 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र यादव के नेतृत्व में लखनऊ में धरना देंगे। राजेश कुमार, सर्वेश कुमार, पूजा सैनी, रेखा चक्रवर्ती, रमेश, बविता, मनोज शर्मा, ज्योति प्रकाश, विनोद कुमार, वीर सिंह, मीना, अनिल, कृष्णपाल सिंह, जीनत आनम, कैलाश, निखिल, मोहित, केशव, दिव्यांशु, कपिल, हिना आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments