जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मंगलवार को जिले के 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर एवं 2.30 से 5 बजे तक प्राथमिक स्तर की होगी। परीक्षा के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तीन सहायक लगाए गए हैं।
🔵🔴🔵🔴🔵🔴🔵🔴🔵🔴
जिले के 33 केंद्र पर 24 हजार अभ्यर्थी आज टीईटी देंगे। 14 सेक्टर में सेंटर को बांटने के साथ ही प्रश्न पत्र ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को पुलिस लाइंस में एसएसपी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। सुरक्षा में तीन सीओ के साथ ही 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सोमवार दोपहर पुलिस लाइंस में एसएसपी अनंत देव ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की। टीईटी
(शिक्षक पात्रता परीक्षा) में केंद्र बनाए गए स्कूल के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सुरक्षा प्लान से अवगत कराया। दो पाली में होने वाली परीक्षा की सुरक्षा में तीन सीओ, 14 थानेदार समेत 250 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक चलने वाली प्रथम पाली की परीक्षा में 19332 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक छह केंद्र पर होगी।
इसमें 4836 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन पर पीएसी के साथ ही घुड़सवार पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेगी।
No comments:
Write comments